
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो | छतरपुर: मप्र के छतरपुर से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर है । जानकारी के मुताबिक़ यहाँ के दीपक पैथोलॉजी के संचालक विवेक पांडेय के 13 वर्षीय पुत्र ने फ्री फायर मोबाइल गेम में 40 हजार की रकम हारने के बाद अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के सामने आने के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।जानकारी के मुताबिक नींव अकेडमी में पढ़ने वाले कृष्णा उर्फ राजा ने आज पहले हिंदी और इंग्लिश में सुसाइड नोट लिखा। इसमें फ्री फायर गेम में 40 हजार हारने के जिक्र किया। बच्चे ने सुसाइड नोट में लिखा- माँ पापा मुझे माफ़ करना। मैं बहुत ज्यादा पैसे गेम में हार गया। जिससे में डिप्रैशन में हूँ इसलिए आत्महत्या कर रहा हूँ।इंडिया फ़र्स्ट सभी अभिभावकों से ये अपील करता है कि वो अपने बच्चों की गतिविधियों पर निगाह रखे । भारत सरकार को भी इस तरह के गेमिंग साइट पर प्रतिबंध लगाना चाहिये । इससे पहले पबजी मोबाइल गेम खेलकर कई बच्चों की मौत की खबरे आ चुकी है ।