राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी

इंडिया फर्स्ट |नई दिल्ली | 

माउंट आबू में पारा 3 डिग्री गिरकर माइनस में आया, पेड़-पौधों पर जमी ओस की बूंदें

राजस्थान में अब बर्फ जमा देने वाली सर्दी शुरू हो गई। बीती रात कई शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। हिल स्टेशन माउंट आबू में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। यहां पेड़ की पत्तियों, घास के मैदान और फूलों पर बर्फ जम गई। गाड़ियों की छत, कांच पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गई।

Rajasthan Weather: Mercury dropped by 2 degrees in Mount Abu amid cold wave  in Rajasthan - Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर, तीन जिलों में अलर्ट;  यहां सर्दी का ' दो डिग्री' टॉर्चर ...

माउंट आबू में तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया है। सीकर के फतेहपुर में भी आज सीजन में पहली बार पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सरहदी इलाके जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में भी बीती रात तेज सर्दी रही। यहां तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव रहा। चूरू में न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 7.4 पर आ गया। गंगानगर में तापमान 10.8, बीकानेर में भी 10.8 और जैसलमेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

चित्तौड़गढ़ में सुबह घना कोहरा छाया नजर आया। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री गिरकर 11 डिग्री पर आ गया। सुबह खेत-खलिहानों में ओस की बूंदें जमी नजर आई।

Weather Update:राजस्थान में माइनस में पारा, बिछी बर्फ की चादरें, देखिए सर्दी  के मौसम की सबसे खूबसूरत तस्वीरें - Rajasthan Weather Update Temperature In Minus  Degree In Churu ...

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जयपुर समेत तमाम शहरों में आज मौसम बिल्कुल साफ है। सुबह से तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। जयपुर में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा था।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब अगले कुछ दिन राज्य में मौसम साफ रहेगा और उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का असर रहेगा, जिससे सुबह-शाम तेज सर्दी रही। क्योंकि अगले कुछ दिन उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

सोमालिया में हाईजैक जहाज पर भारतीय नौसेना का ऑपरेशन पूरा

इंडिया फर्स्ट | इंटरनल डेस्क | 15 भारतीयों समेत सभी 21 क्रू सुरक्षित निकाले गए, शिप पर समु…