जयपुर में दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

इंडिया फर्स्ट। जयपुर। जयपुर में एक युवक की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी। दोस्तों में दुकान लगाने की बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। लड़ाई के दौरान दोस्तों ने मारपीट कर लोहे की रॉड से उसका सिर फोड़ दिया। लहूलुहान हालत में देखकर हमलावर दोस्त फरार हो गए। हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान SMS हॉस्पिटल में मौत हो गई। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

रैगरों का मोहल्ला सांगानेर निवासी ललित देवी ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। वह पति रमेश चंद के साथ यहां रहती थी। सांगानेर स्थित सुबाया की मस्जिद के बाहर रमेश प्लास्टिक आइटम की दुकान लगाता था। मस्जिद के बाहर रमेश के दोस्त किशन, रोहित और राहुल भी दुकान लगाते है। पति रमेश की दुकान अच्छी चलने के कारण तीनों दोस्त रंजिश रखने लगे। त्योहार के समय अक्सर पति से झगड़ा कर मारपीट करना शुरू कर दिया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…