रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए अब क्या हो गया है रेट

  • इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों (lpg cylinders) की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है।
  • इसमें 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली-मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये हो गई है।
  • नई दिल्ली
    घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है। नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों (lpg cylinders) की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों (PSU Petroleum Companies) ने घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर में 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये हो गई है। इससे पहले एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे।

    5 किलो के सिलेंडर की कीमत अब 502 रुपये हो गई है। नई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में अब 915.50 रुपये हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा। पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे। 1 अक्टूबर को इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 82 डॉलर के पार चली गई है।

  • इससे पहले कितनी बढ़ी थी कीमत
    1 सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था।पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 305.50 रुपये बढ़ चुकी है, जबकि अब सब्सिडी भी नहीं आ रही है।

Comments are closed.

Check Also

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

इंडिया फर्स्ट। टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवक ने अपनी पत्नी की लाठी डंडे से पीट …