MP में फिर बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची

इंडिया फर्स्ट | विदिशा।

बार-बार हो रही घटना, बोरवेल बंद करने के निर्देश के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बड़ी खबर आ रही हैं। जहां कुरवाई में ढाई साल मासूम बच्ची अस्मिता बोरवेल में गिर गई। बोरवेल की गहराई 20 से 25 को बताई जा रही है। जिले में दो-तीन माह में यह दूसरा मामला जब बच्ची बोरवेल में गिरी है। घटना कुरवाई विधानसभा सिरोंज विकासखंड के पथरिया उपतहसील अंतर्गत कजारिया बरखेड़ा ग्राम की है। पथरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…