गाजियाबाद/लखनऊ:यूपी भवन में मॉडल का यौन शोषण

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

पीड़िता बोली- कमरा लॉक करके कहा एक मिनट में तुम्हारा करियर बिगाड़ दूंगा

दिल्ली के UP भवन में यौन उत्पीड़न मामले में मंगलवार को पीड़िता और आरोपी दोनों सामने आए। मॉडल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। धमकी दी कि तुम्हारा करियर बना दूंगा और एक मिनट में बिगाड़ भी दूंगा।आरोपी राजवर्धन सिंह परमार ने भी पूरे मामले पर सफाई दी। परमार ने कहा कि वह नशा मुक्ति, लव जिहाद और मजार मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ साजिश की गई है। मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। इस साजिश का पर्दाफाश करके रहूंगा।

पीड़िता ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में दर्ज कराई FIR में डिटेल में जानकारी दी है। FIR के मुताबिक, राजवर्धन सिंह परमार ने राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मुलाकात कराने के बहाने UP भवन ले गया था। वहां कमरा बंद करके उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। पीड़िता ने FIR में खुद को अभिनेत्री पुलिस ने जिस कमरा नंबर-122 में वारदात हुई, उसको सील कर दिया है।पीड़िता की तरफ से दर्ज FIR के मुताबिक, “राजवर्धन सिंह परमार खुद को BJP नेता और राजनाथ सिंह को अपना ताऊ बताता है। मेरी पहली बार उससे मुलाकात 25 मई, 2023 को दिल्ली के विट्ठल भवन पटेल चौक के कैफे कॉफी शॉप में हुई। बताया है।

यूपी सरकार ने इस मामले में यूपी भवन में कार्यरत 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया। इनके नाम दिनेश कारुष, राकेश चौधरी और पारस हैं। अब यूपी भवन की जिम्मेदारी राजीव तिवारी को दी गई है।  उसने मुझे 26 मई को भी इसी भवन पर बुलाया और यह कहकर यूपी भवन ले गया कि चलो आपको वहां नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मिलवाता हूं। जब मैंने रूम में जाकर देखा, तो वहां कोई नहीं था। अंदर से लॉक लगाकर राजवर्धन सिंह परमार ने वेट करने के लिए कहा कि कुछ देर में दोनों नेता आ रहे हैं। उसके बाद मीटिंग हो जाएगी।”indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#Yogi Government’s Madrasa Reforms: Major Initiatives Explained |

India First | Lucknow | Raghvendra Tripathi | Overview: The Yogi Adityanath-led Uttar Prad…