कसौली में छात्रा ने किया सुसाइड

इंडिया फर्स्ट। कसौली। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को एक लड़की ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस थाना कसौली में सुसाइड का केस दर्ज किया गया है। 18 वर्षीय लड़की अपने घर में ही फंदे पर झूलती मिली, जिसका शव कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

DSP परवाणू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि IPC की धारा 174 के तहत कसौली पुलिस स्टेशन में खुदकुशी का मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में घर से किसी को भी आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं है और न ही कोई सुसाइड नोट घर की तलाशी लेने पर मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…