रोहतक हादसे में छात्रा की मौत

इंडिया फर्स्ट। रोहतक। हरियाणा के रोहतक स्थित सनसिटी में शुक्रवार रात को फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण कार में सवार एक छात्रा की मौत हो गई और दूसरा छात्र घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब वे कार में सवार होकर खाना खाने गए हुए थे। इस बीच रास्ते में कार पलट गई।

मृतक छात्रा की पहचान दिल्ली के सेक्टर-8 निवासी स्मृति पांडे के रूप में हुई है। जो पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट (सुपवा) की छात्रा है। पढ़ाई के चलते वह दिल्ली से रोहतक आई हुई थी। शुक्रवार रात को जब वह कार में अपने साथी के साथ जा रही थी तो रोहतक की सनसिटी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…