सेल्फी का शौक कभी कभी खतरा ए जान भी बन सकता है जी हां ये वाकया हुआ भोपाल के बड़े तालाब में जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती तालाब में जा गिरी…
वीआईपी रोड से बड़े तालाब का नजारादेख किसी का भी मन करेगा की इस लेक व्यू को कैमरो में कैद किया जाए और एक मस्त सेल्फी ली जाए लेकिन सेल्फी लेने के फेर में जान को खतरा भी हो सकता है…जी हा वीआई पी रोड की रेलिंग से सटकर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती धड़ाम से बड़ी लालाब में जा गिरी…गनीमत ये रही की तालाब का जलस्तर कम होने के कारण युवती डूबी नहीं और आनन फानन में उसे बाहर निकाल लिया गया…लेकिन ये वाकया सबक बन गया उन लोगों के लिए जो सेल्फी लेने के चक्कर में हादसों को आमंत्रण देते है…गौरतलब है कि वीआई पी रोड से बड़े तालाब में कूदकर की लोग खुदकुशी कर चुके है और हादसों का शिकार भी हो चुके है…बावजूद इसके यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि लोगों को रेंलिंग से दूर रहने की ताकीद की जाए और ये भी है कि बड़े तलाब का नजारा करने वाले भी कभी कभी सुरक्षा को दरकिनार कर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते और नतीजा इस तरह के हादसों के रूप में सामने आता है…ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज भोपाल
Comments are closed.
Check Also
#ECO EID । ईको फ्रेंडली होली के जवाब में ईको फ्रेंडली ईद !!
इंडिया फर्स्ट। भोपाल। बकरीद का त्योहार पर बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड …