
इंडिया फर्स्ट
बिग बॉस 14 ‘ फेम और टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के साथ एक गंभीर हादसा हो गया है, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने दी 3 हफ्ते तक की बेड रेस्ट की सलाह दी है. टीवी सीरियल ‘मीत’ के एक्टर शगुन पांडे के बाद अब पवित्रा पुनिया की सेहत को लेकर उनके फैंस काफी चिंतित हो रहे हैं. पवित्रा के पैर में चोट लगी है बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ, जब वह अपने घर शिफ्ट कर रही थी
पवित्रा पुनिया ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने लिविंग रूम की सेटिंग कर रही थीं, उसी दौरान सेंटर टेबल के ऊपर रखा एक भारी सा शीशा उनके हाथ से फिसल गया और बाएं पैर पर जा गिरा.
एक्ट्रेस ने बताया कि शीशा बहुत भारी था और जिस वक्त वो मेरे हाथ से फिसलकर मेरे पैर पर गिरा तभी मैं समझ गई थी कि ये चोट सामान्य नहीं हैं. शाम तक पैर में सूजन आ गई और मुझे चलने में दिक्कत होने लगी. उन्होंने आगे बताया कि इस घटना के एक दिन बाद में एक्स-रे के लिए गई और मुझे पता चला कि लिगामेंट गंभीर रूप से डैमेज हो गया है, जिसके बाद डॉक्टर ने मुझे तीन हफ्ते के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है.
पवित्रा पुनिया को हालांकि डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है, लेकिन वह दिल्ली अपने होमटाउन रवाना होने वाली हैं, क्योंकि 20 अक्टूबर उनका एक शूट है. अपने इस शूट को लेकर उन्होंने कहा कि वह इसे छोड़ नहीं सकती हैं, क्योंकि उन्होंने इस शूट के लिए कमिटेमेड किया है, इसलिए शूट कैंसिल करने का कोई सवाल पैदा ही नहीं होता. पवित्रा का अगले 10 दिन तक शूटिंग का प्लान है, उसके बाद वो अपने परिवार के साथ दीपावली मनाएंगी.indiafirst.online