
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल।
एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नम आंखों से शहीद कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता के जयघोष से पूरा आसमान गूंजा उठा।
बेटे रिद्धिमान ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर सेना के प्लेन से गुरुवार को भोपाल लाया गया था। यहां मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री-विधायकों ने कैप्टन को श्रद्धांजलि दी थी। आज शहीद जवान आज अंतिम सफर पर है।
शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि हेलीकाप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे जवान आखिकार जिंदगी की जंग हार गए। कर्नाटक के बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां 15 दिसंबर को उनका निधन हो गया।
indiafirst.online