GT प्लेऑफ में पहुंची,नेहरा खुश नहीं दिखे

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।

गुजरात टाइटंस IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात (GT) ने सोमवार को हुए मैच में हैदराबाद को हराया। इस मैच में शुभमन गिल ने सेंचुरी भी जड़ी। लेकिन इसके बावजूद GT के कोच आशीष नेहरा मैच के दौरान खुश नजर नहीं आए। उन्होंने गिल की सेंचुरी भी सेलीब्रेट नहीं की। और तो और बाउंड्री पर कप्तान हार्दिक के साथ उनकी बहस भी हो गई।
मैच में गिल ने फजल हक फारूकी को लगातार चार चौके लगाए, रन दौड़ते हुए साई सुदर्शन और थंगारसु नटराजन टकरा गए और अनमोलप्रीत सिंह जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। गुजरात-हैदराबाद मैच के टॉप मोमेंट्स…

धीमी बल्लेबाजी पर खफा नजर आए नेहरा

नेहरा को उम्मीद थी कि टीम 200 रन बनाएगी, लेकिन 188 रन ही बने। ​​​​​​​आखिरी 24 गेंदों पर GT ने 6 विकेट गंवाए और सिर्फ 25 रन बने। नेहरा इतना गुस्सा थे कि शुभमन गिल की सेंचुरी पूरी टीम खड़े होकर सेलीब्रेट कर रही थी, पर नेहरा बैठे रहे और सेंचुरी पर ध्यान तक नहीं दिया। गुजरात की पारी के बाद हार्दिक के पास गए और कुछ कहा। इसके बाद दोनों में बहस हुई। GT के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी हार्दिक को नेहरा से दूर ले जाते दिखे। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और सबा करीम भी नेहरा के इस व्यवहार पर हैरान थे।

GT ने कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए लैवेंडर कलर की जर्सी पहनी। लैवेंडर आमतौर पर इसोफेजियल कैंसर को ठीक करने के लिए यूज होता है, लेकिन अब इसका उपयोग सभी प्रकार के कैंसर को ठीक करने के लिए किया जाता है।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Как зарабатывают на твиче: инструкция для начинающих1

Share on: WhatsApp …