बच्चों के शोषण पर रोक लगाने को गाइड लाइन जारी

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। लखनऊ। योगी सरकार ने स्कूलों में बच्चों के शोषण को रोकने के लिए गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिया है। इस संबंध में शासन की ओर से सभी जिलों के बीएसए को पत्र जारी किया गया है। जिसमें उन्हें तय गाइडलाइंस का पालन कराने को कहा गया है। पत्र में ये भी कहा गया है कि स्कूलों में शोषण को रोकने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य, शिक्षक समेत अन्य लोगों की होगी। गलती मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिलों के बीएसए को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तय गाइडलाइंस का पालन किया जाए। साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, स्टाफ, वार्डेन एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को भी इन गाइडलाइंस का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…