
इंडिया फर्स्ट। इलेक्शन डेस्क।
गुजरात में 33 जिलों के 182 सीटों पर हुए Gujarat Assembly Election में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है. गुजरात (Gujarat) में 27 साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर Gujarat Assembly Election में अपना वर्चस्व बनाए रखा. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस को गुजरात चुनाव के नतीजों में भारी नुकसान हुआ है. तो वहीं गुजरात में सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.
गुजरात विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( prime minister narendra modi ) ने अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण बातें कही। नीचे पढ़िये पीएम मोदी के भाषण के महत्वपूर्ण बिंदू।
Gujarat Election Results 2022 MODI Speech
गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया । गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है । जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया है: पीएम मोदी
गुजरात के नतीजों ने सिद्ध किया है कि सामान्य मानवी में विकसित भारत के लिए कितनी प्रबल आकांक्षा है. संदेश साफ है कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश की जनता का भरोसा भाजपा पर होता है: पीएम मोदी
इस जनादेश में एक और संदेश है और वो यह कि समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर, राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके, जो राजनीतिक दल तत्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते हैं, उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही हैं और समझ भी रही हैं: पीएम मोदी
indiafirst.online