गुजरात में बीजेपी नेताओं का मंथन जारी, कुछ देर बाद नए CM के नाम का ऐलान संभव

विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद गुजरात का अगला मुख्यमंत्री  कौन होगा, इसका ऐलान कुछ देर बाद हो सकता है. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम को लेकर मंथन चल रहा है.

 

 

विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान कुछ देर बाद हो सकता है. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. कुछ देर पहले डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा कि राज्य का अगला सीएम उसे होना चाहिए, जिसे जनता जानती हो. बता दें कि सीएम पद की रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं. लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी एक बार फिर से चौंका सकती है. इससे पहले जब रुपाणी को पिछली बार सीएम बनाया गया था, तब नितिन पटेल का नाम इसके लिए आगे चल रहा था. हालांकि, बाद में जब सीएम के नाम की घोषणा की गई, तब सभी को सरप्राइज करते हुए रुपाणी के नाम का ऐलान हुआ. अभी जो नाम सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं, उसमें एक नाम डिप्टी सीएम नितिन पटेल का भी है, जोकि अभी डिप्टी सीएम हैं. वहीं, पाटीदार समुदाय से आने वाले केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला के नाम भी शामिल हैं. लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल और गोरधन झड़फिया भी उनमें शामिल हैं, जिन्हें गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…