GUNA – ढाई घंटे तक तारों पर लटका रहा शव

गुना के ककवासा गांव में बाकायदा परमिट लेकर फीडर पर जंपर जोड़ने चढ़े एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई इसके बावजूद लाइन चालू कर दी गई और 11 केवी के करंट से लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। अब सवाल ये उठता है की लाइनमेनो को सुरक्षा किट क्यों नहीं दी जाती ?

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…