ग्वालियर ;शराब की दुकान हटाने की मांग

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। ग्वालियर संवाददाता सुकांत सोनी

ग्वालियर में नई आबकारी नीति के तहत सेवा नगर में खोली गई शराब दुकान का लगातार विरोध होता जा रहा है दुकान को हटाए जाने के लिए स्थानीय है लोगों से लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा तक धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन जब शराब दुकान नहीं हटाई गई तो एक बार फिर से कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं।

इसी के तहत वे मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे और सेवा नगर से शराब दुकान हटाए जाने की मांग की। शराब दुकान को लेकर उन्होंने आरोप लगाए हैं कि रात भर दुकान से शराब बेची जा रही है और असामाजिक तत्वों का इलाके में मेला लगा हुआ है जिससे आम लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है

वह इस मामले में यह पता करें कि दुकान नियमों के तहत है या फिर आवंटित करने में कोई चूक हुई है इन सभी बिंदुओं पर जांच कर उचित कार्यवाही करें। ।indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…