49 साल के हुए भारतीय कोच राहुल द्रविड़, ये हैं उनकी तीन सबसे बेहतरीन पारियां

इंडिया फर्स्ट ।

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ 49 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेलेगी। केपटाउन के मैदान  पर भारतीय टीम जीत के साथ द्रविड़ को जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी। इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं और तीसरा मैच जीतने वाली टीम ही सारीज अपने नाम करेगी। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी अपने कोच का यह जन्मदिन बेहद खास बनाना चाहेंगे।

द्रविड़ ने भी बल्लेबाज के रूप में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और कई लोगों का दिन खास बनाया है। उनकी पारियां तो एक दिन ज्यादा तक चलती थी और एक ही पारी कई लोगों का दिन बना देती थी। यहां हम उनकी तीन सबसे बेहतरीन पारियों के बारे में बता रहे हैं।

1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन बनाए

साल 2000 में भारत ने ईडन गार्डन्स के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसे भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी माना जाता है और द्रविड़ ही इस जीत के नायक थे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था। इसके बाद द्रविड़ ने लक्ष्मण के साथा मिलकर शानदार साझेदारी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। इन दोनों ने मिलकर 386 रन जोड़े और मैच पलट दिया। लक्ष्मण ने 280 रन बनाए। वहीं द्रविड़ ने 180 रन की पारी खेली। भारत ने यह मैच 171 रन से जीता था और सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी। इसके बाद चेन्नई में अगला टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली थी।

2. ऑस्ट्रेलिया जाकर खेली 233 रन की पारी 

साल 2003 में भी राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 566 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में एक बार फिर द्रविड़ और लक्ष्मण ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इन दोनों ने 303 रन जोड़े थे और लक्ष्मण ने 148 रन की पारी खेली थी। अंत में भारत को यह मैच जीतने के लिए 233 रन की जरूरत थी और द्रविड़ ने दूसरी पारी में भी नाबाद 72 रन बनाए थे। वो टीम इंडिया को चार विकेट से जीत दिलाकर ही वापस लौटे थे।

3. पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे 270 रन

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में द्रविड़ ने 270 रन की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच से पहले दोनों टीमें सीरीज में एक-एक की बराबरी पर थीं। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को 224 पर समेटा और इसके जवाब में 600 रन बनाए। द्रविड़ ने 270 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 245 रन पर सिमट गई और मैच 131 रन के बड़े अंतर से हार गई। यह पाकिस्तान की धरती पर भारत की पहली टेस्ट जीत थी।

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…