
इंडिया फ़र्स्ट ।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है। 5 नवंबर को जहां वह अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं तो इसी दिन उनकी कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने मिशन सेमीफाइनल को आगे बढ़ाने के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी।
दुबई
अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों की धांसू जीत के बाद उत्साह से लबरेज भारतीय टीम आज स्कॉटलैंड के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी। यह मैच किसी भी हाल में बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। इसकी दो बड़ी वजहें हैं। पहली तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरत है, दूसरी आज विराट कोहली (5 November 1988) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं तो टीम उन्हें जीता तोहफा भी देना चाहेगी।
विराट की सेना को स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाले मैच में यही प्रदर्शन बरकरार रखना होगा। भारत टी20 विश्व कप में अपने बचे हुए दो मैचों में किसी भी टीम से हारने का जोखिम नहीं उठा सकता और उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। सेमीफाइनल में जाने के लिए न सिर्फ भारत को यह दो मैच जीतने होंगे बल्कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भी निर्भर होना पड़ेगा।
2007 टी20 विश्व कप विजेता भारत, वर्तमान में तीन मैचों में दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है। इसके साथ ही पाकिस्तान (8 अंक) के साथ टॉप पर है। वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को चार-चार अंक प्राप्त हैं। कोहली की टीम को अपने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करके जीतना जरूरी होगा और यह भी उम्मीद की जाएगी कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को अच्छे अंतर से हरा दें ताकि भारत का नेट रन रेट पहले से बेहतर हो जाए। यहां पर अब कोई भी हार विराट की सेना के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को खत्म कर देगा।
दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड अपने बचे हुए मैच जीत जाती है तो भारत का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट जाएगा। तीसरे मैच में भारत के बल्लेबाज, रोहित शर्मा (47 गेंदों में 74 रन), केएल राहुल (48 गेंदों में 69 रन), हार्दिक पंड्या (13 गेंदों पर नाबाद 35) और ऋषभ पंत (13 गेंदों पर नाबाद 27) रन बनाए थे। इस वजह से टीम ने 20 ओवरों में 210/2 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 144/7 रन ही बना सकी। भारत को यह जीत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो हार के बाद मिली। इससे भारत की उम्मीदें अभी जिंदा है।
अब उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाफ इसी लय को बरकरार रखते हुए मैच को जीतना होगा। भारत के लिए आर अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की, इस मैच के लिए टीम में उनको मौका दिया गया था। जिन पर वह खड़े उतरे, उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान को मैच में आगे नहीं बढ़ने दिया। टी20 वर्ल्ड कप में राउंड 1 से क्वॉलिफाइ करके आई स्कॉटलैंड की टीम सुपर 12 के सभी मैच हार कर ग्रुप में सबसे नीचे पायदान पर हैं, लेकिन वे भारत के लिए नाक में दम कर सकते हैं।
indiafirst.online