
इंडिया फ़र्स्ट ।
मुंबई. आज पूरे देश में विजयदशमी यानी दशहरा का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है. रामायण के मुताबिक रावण पर भगवान राम की जीत की तौर पर हर साल देश में दशहरा मनाया जाता है. इस मौके पर, भारत के कई हिस्सों में रावण दहन किया जाता है. हर साल देश के हर जिले और शहर में रामलीला का आयोजन किया जाता है और विजयदशमी के दिन रावण दहन होता है. इसे बुराई पर सच्चाई की जीत की तौर पर भी देखा जाता है. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन और करीना कपूर खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर हैप्पी दशहरा वाला एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी दशहरा.” वहीं, करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एनीमेशन पोस्टर शेयर करते हुए ‘दशहरा की शुभकामनाएं’ दी हैं. अभिषेक बच्चन ने एक एनीमेशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,” प्रेम, शांति और ख़ुशियों के साथ, आपके जीवन में हमेशा सत्य की जीत हो. आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.”
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने फैंस को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा,”विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. सकारात्मक ऊर्जा हमेशा नकारात्मक को दूर करें, जिससे हर जगह शांति और समृद्धि आए.” एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाथ जोड़ने वाले कई इमोजी के साथ फैंस को हैप्पी दशहरा कहा है. एक्ट्रेस उर्मीला मातोंडकर ने भी फैंस को मराठी में विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा,”दशहरा एक बड़ा त्योहार है. खुशियों की कमी नहीं, सभी को विजयदशमी और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!”
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”कुछ भी हो कैसे भी हो… चाहे वक्त लग जाए लेकिन… सिर्फ जीत हमेशा सच्चाई की होती है.” एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने लाल किला घूमने के दौरान की अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”हैप्पी दशहरा. मैं घर को मिस कर रही हूं. (पिक्चर में जो है, वो मेर घर नहीं है).” उन्होंने फोटो खींचने का क्रेडिट एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी को दिया है.indiafirst.online