
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो संवाददाता हरदा। सुनील कुशवाहा
पुरानी पेंसन बहाली को लेकर अध्यापक शिक्षा सयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सेकड़ो शिक्षक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुँचे। उन्होंने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पुरानी पेंसन बहाली को लेकर जिले के सेकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं ने कृषि उपज मंडी में एकत्रित होकर रैली निकाली। और संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों का निराकरण करने के लिए अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रान्तीय आव्हान पर रैली निकाली और अपनी मांगो का निरकरण करने का अनुरोध किया।
उन्होंने अपनी मुख्य मांग में शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की अशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करना। सेवावधि पूर्ण करने वाले अध्यापक / शिक्षकों को क्रमोन्नति / समयमान वेतन काआदेश जारी करना। विगत वर्षों में दिवंगत हुए अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को पूरा करने जैसी ग्यारह सूत्रीय मांगो का लिखित ज्ञापन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो वह आंदोलन करेंगे।Indiafirst.online