हरियाणा में ‘गोरखधंधा’ शब्द पर लगा प्रतिबंध, जानें फैसले के पीछे की वजह

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ‘गोरखधंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस शब्‍द का इस्‍तेमाल आमतौर पर अनैतिक प्रथाओं का ज‍िक्र करने के लिए किया जाता है। आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखनाथ समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह निर्णय लिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह फैसला बुधवार को गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद लिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से ‘गोरखधंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस शब्द के नकारात्मक अर्थ निकालने से संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोरखनाथ एक संत थे और किसी भी राजभाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है, इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का उपयोग राज्य में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…