
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
तमिलनाडू के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले अंतिम योद्धा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर आज भोपाल लाया गया। एयरपोर्ट रोड सनसिटी कॉलोनी में श्रद्धांजलि दी जा रही है। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कल सुबह 11 बजे भदभदा विश्राम घाट में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों का निधन हो गया था और सिर्फ कैप्टन वरुण सिंह बचे थे। बुधवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भोपाल निवासी कर्नल के पी सिंह (सेवानिवृत) के पुत्र हैं। कर्नल के पी सिंह के एक अन्य पुत्र तनुज सिंह भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं।
indiafirst.online