
इंडिया फर्स्ट। सैनटियागो। चिली में समर हीटवेव के चलते कई जंगलों में आग लग गई। आग में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 14 हजार हेक्टेयर (35 हजार एकड़) का इलाका जल गया। राजधानी सैंटियागो से करीब 500 किमी दूर सांता जुआना शहर में एक फायर-फाइटर सहित 11 लोगों की मौत हो गई।
ला ऐरॉकैनिया में भी एक इमरजेंसी सपोर्ट के लिए पहुंचा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट और एक मैकनिक की मौत हो गई। कुछ परिवारों ने शेल्टर्स में शरण मांगी है। आग के चलते हाईवे को भी नुकसान पहुंचा है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान कई बस्तियों को खाली करवाया गया है।
indiafirst.online