भोपाल-उज्जैन समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में अति भारी या फिर भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें नर्मदापुरम, बैतूल और रतलाम ऐसे जिले हैं, जहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, उज्जैन समेत 16 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। ऐसा प्रदेश में अभी चार सिस्टम एक्टिव हैं।

इंदौर में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने शुक्रवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही स्कूल संचालकों को छात्रों के सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। इधर, सीहोर के इछावर शुक्रवार सुबह 3 घंटे में 5 इंच बारिश हुई। घरों में पानी भरा गया। 45 गांव का संपर्क जिले से टूट गया है। आष्टा में रात से बारिश हो रही है। पार्वती नदी, सीप और कोलार नदी उफान पर है। इंदौर-भोपाल सड़क मार्ग बंद हो गया है।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…