
इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदल रहा है। अशोकनगर में सोमवार दोपहर 1 बजे के बाद तेज बारिश हुई। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत 29 जिलों में आज से दो दिन तक बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले रविवार को छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश हुई थी।
16 और 17 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्से में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। बारिश का दौर थमने के बाद ठंड बढ़ना शुरू हो जाएगी। अक्टूबर के अंत में रात के टेम्प्रेचर में गिरावट आएगी।