
इंडिया फर्स्ट – यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। क्रैश छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर के पास हुआ। हादसे में 2 बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई है। इस क्रैश में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर डेनिस मोनास्टिरस्की की भी मौत हो गई। क्रैश के बाद किंडरगार्टेन में आग लग गई। हेलिकॉप्टर क्रैश कीव से 20 किलोमीटर दूर ब्रोवैरी कस्बे में हुआ।
indiafirst.online