
भोपाल । इंडिया फ़र्स्ट ।
- केरला स्टोरी देख हिन्दू लडकी का लव जेहाद पर बड़ा जवाब
- नरोत्तम मिश्रा ने ममता को दिखाया आईना
- इंदौर लव जिहाद मामले को लेकर बोले मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
ममता दीदी एक फ़िल्म किस तरह से बदलाव ला सकती है, इसका उदाहरण है केरला स्टोरी ।यह होता है फिल्मों का असर, जिस फ़िल्म को बंगाल में चलने नही दे रही है ।उसी को फिल्म को देखकर इंदौर में हमारी बेटी का मन परिवर्तन हुआ…उसका जो ब्रेन वाश किया गया था, उसने आरोपी का ब्रेन वाश कर दिया है ।ममता दीदी देख लो, फिल्म का असर, आप तो फ़िल्म चलने नही दे रही ।
धर्म परिवर्तन के मामलों को लेकर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश के महिला थानों कें लिये निर्देश जारी ।
धर्म परिवर्तन के ऐसे मामलों में महिला डेस्क के लिए निर्देश ।युवतियों, महिलाओ के ऐसे मामलें आते है । शिकायत आती है तो इन्हें गंभीरता से ले और तुंरत जांच करें ।
indiafirst.online