भोपाल में वैलेंटाइन-डे पर हिंदूवादी संगठन का पहरा

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। राजधानी भोपाल में वैलेंटाइन-डे का हिंदूवादी संगठन विरोध जता रहे हैं। संस्कृति बचाओ मंच की 12 टीमें शहर में घूम रही हैं। मंच ने चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन-डे के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिनभर घूमकर शहर में नजर रखी जा रही है।पार्क पिकनिक स्पॉट पर टीमें पहुंच रही है।

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन-डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था। इसलिए इस दिन युवा वैलेंटाइन-डे का बहिष्कार करें एवं पश्चात्य संस्कृति को दरकिनार करते हुए किसी भी प्रकार की अश्लीलता न फैलने दें। यदि इस प्रकार का कृत्य किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच इसका विरोध करेगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…