लखनऊ में आंधी-बारिश 3 मकान पर होर्डिंग गिरी

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। कानपुर। कानपुर में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। लखनऊ में तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई है। आंधी से लालकुआं एरिया में एक जर्जर मकान पर लगी होर्डिंग गिरी, जिसकी जद में 3 मकान आ गए। इनका कुछ हिस्सा भी गिर गया है। सुबह से मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, आगरा में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को 46 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

29 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है। उधर, शुक्रवार को यूपी के 33 जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा 42 मिमी. बारिश फतेहपुर में दर्ज की गई। इसके बाद बांदा में 18, फुर्सतगंज में 17, कन्नौज में 15 और वाराणसी में 20 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते अधिकतम के साथ ही रात के तापमान में गिरावट हुई है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…