गृहमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता दतिया मनोज गोस्वामी ।

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता: यह श्लोक मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने सामूहिक यादव समाज और प्रजापति समाज के अलग-अलग कार्यक्रमों में कहीं उन्होंने कहा
जहां नारी की पूजा की जाती है, उसका सम्मान किया जाता है वहां देवताओं का वास होता है।

उन्होंने भी यही भी कहा हमारी संस्कृति में नर से पहले नारी है चाहे सीताराम हो या राधा कृष्ण या फिर लक्ष्मीनारायण देवी देवताओं ने भी यही संदेश दिया है।

प्रजापति समाज द्वारा प्रजापति धर्मशाला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया था और खाटू श्याम धर्मशाला में यादव समाज द्वारा सामूहिक विवाह समारोह रखा गया था

दोनों ही सामूहिक वैवाहिक समारोह में प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा पहुंचे थे उन्होंने आयोजन अवसर पर वर वधू को आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा है प्रदेश सरकार ₹49000 सामूहिक विवाह समारोह में दंपति को देती है। indiafirst.online

 

 

 

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…