
इंडिया फ़र्स्ट न्यूज़ । भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल को गुंडे ,बदमाशो की जमात कहने पर गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को आतंकी संत समान और जाकिर नाइक शांति दूत नज़र आता है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा प्रदेश में सिमी, पीएफआई, एच यू टी जैसे संगठनों के खिलाफ लगातार कार्यवाही हुई है।कई आतंकी पकड़े गए लेकिन दिग्विजय सिंह जी का कोई बयान नही आया। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदू व राष्ट्रभक्त संगठनों की बात आने पर ही वह जहर उगलने लगते हैं।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि गलती उनकी नही उनकी मानसिकता की है जिसमें कूट-कूट कर तुष्टीकरण भरा हुआ है। इसलिए उन्हें आतंकी संत समाज के लगते है ,जाकिर नाइक शांति दूत नज़र आता है।प्रदेश की जनता भी दिग्विजय सिंह की इस मानसिकता को अच्छे से पहचान गयी है इसलिए उनके अनर्गल प्रलापों पर अब ध्यान ही नही देती है।
सुरक्षा देना हमारा दायित्व
बागेश्वर महाराज को सुरक्षा देने के मुद्दे पर डॉ.मिश्रा ने कहा कि ‘नागपुर और बिहार में जिस प्रकार बागेश्वर जी महाराज का विरोध हुआ उसको देखते हुए उन्हे सुरक्षा दी गई है। वो एक बड़े संत हैं और उन्हें सुरक्षा देना हमारा दायित्व है इसीलिए उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
indiafirst.online