गृहमंत्री बोले-आतंकियों के लिए मप्र पुलिस पेस्टीसाइड की तरह

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल। मप्र में लगातार आतंकी संगठनों से जुडे़ लोगों पर एनआईए और एटीएस कार्रवाई कर रही है। हाल ही में जबलपुर में एनआईए की छापेमारी पर मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश की पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। ये एटीएस और हमारी एनआईए की टीम का जॉइंट ऑपरेशन था। मैं पहले भी कह चुका हूं कि जो आतंकी सोच के कीड़े हैं उनके लिए हमारी पुलिस पेस्टिसाइड का काम करेगी। किसी को कहीं सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। वकील के घर में राउंड मिले थे।

आतंकियों से जुडे़ लोगों पर कार्रवाई पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये जो 3 लोग पकड़े गए हैं। सैयद मसूद, अली मोहम्मद, आदिल खान और मोहम्मद शाहिद ये आईएसआईएस के लिए काम करते थे। और कई चीजें उसके बाद में सामने आई है। थोड़ा इंतजार करेंगे तो धीरे-धीरे परतें खुलेंगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Minister Sarang Flags Off Cycle Rally, Joins Cyclists

PUBLIC FIRST. BHOPAL. RIYA CHANDANI Sports and Youth Welfare Minister Shri Vishwas Kailash…