गृह मंत्रालय ने अवैध इन्वेस्टमेंट, पार्ट-टाइम जॉब फ्रॉड करने वाली 100 वेबसाइट को ब्लॉक किया

इंडिया फर्स्ट |नई दिल्ली | 

गृह मंत्रालय के 14C डिविजन ने 100 से भी ज्यादा ऐसी वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है, जो ऑर्गनाइज्ड इन्वेस्टमेंट और टास्क आधारित पार्ट टाइम जॉब फ्रॉड कर रही थीं। ANI की रिपोर्ट में मुताबिक, इन वेबसाइट्स की पहचान पिछले हफ्ते की गई थी, जिसके बाद 14C डिविजन ने नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिसिस यूनिट के जरिए इन पर कार्रवाई की है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

सोमालिया में हाईजैक जहाज पर भारतीय नौसेना का ऑपरेशन पूरा

इंडिया फर्स्ट | इंटरनल डेस्क | 15 भारतीयों समेत सभी 21 क्रू सुरक्षित निकाले गए, शिप पर समु…