सिर्फ नाम ही नरोत्तम नहीं । मप्र के गृहमंत्री का अनूठा वीडियो । 

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।वाक़ई में नरोत्तम होने का मतलब क्या होता है ये अपने कर्मो से मप्र के गृहमंत्री बखूबी साबित कर देते है । भोपाल में कड़ाके की ठंड में ठिठुरते लोगों के बीच पहुँचे नरोत्तम मिश्रा ने ना तो कोई बैनर लगाया और ना ही अपनी कोई पहचान बताई । जो गरीब सामने आया उसे गर्म कंबल कुछ इस अंदाज़ में दिया जैसे कोई घर का बड़ा अपने बच्चों को ठंड में ठिठुरते हुए देखकर देता है । लेकिन इस दौरान एक अद्भुत दृश्य देखकर तो लोगों की आँखें भर आई । ठंड जानवर और इंसान में भेद नहीं करती । नरोत्तम मिश्रा ने जब अयोध्या बाय पास इलाक़े में ठंड में खड़ी मूक गायों को देखा तो उन्होंने अपने हाथों से गाय माताओं को कंबल ओडाये । नरोत्तम मिश्रा नित्य गौ सेवा करते है । लेकिन इन तस्वीरों ने ये साफ़ कर दिया की वे ये सब दिखावे के लिये नहीं करते बल्कि वाक़ई में गाय को वे अपनी माता की तरह पूजते है । उम्मीद है ऐसे ही हमारे राजनेता, समाज को नेकी का रास्ता दिखाते रहेंगे । निःस्वार्थ । वाह नरोत्तम वाह ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…