Honsla Rakh trailer featuring Shehnaaz Gill and Diljit Dosanjh is out now: बिग बॉस 13 से लोकप्रियता हासिल करने वाली शहनाज गिल पर इस समय हर किसी की नजर है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद हर सिडनाज के फैंस शहनाज गिल को लेकर काफी चिंता में है। सोशल मीडिया के जरिए फैंस शहनाज गिल की हिम्मत बनने की कोशिश कर रहे हैं। शहनाज गिल के फैंस को आज के दिन बहुत ही खास है। शहनाज गिल की मचअवेटेड फिल्म हौसला रख का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में शहनाज गिल सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली हैं।
ट्रेलर में शहनाज गिल को देखकर फैंस खासे इमोशनल हो गए हैं। शहनाज गिल के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। उनके खासमखास दोस्त के निधन के बाद ये उनका पहला प्रोजेक्ट है। इसी महीने शहनाज गिल के खासमखास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ था जिसके बाद से वे एकदम टूट सी गई हैं और एकदम सुन्न हैं। ट्रेलर को लेकर लोग शहनाज को हिम्मत दे रहे हैं। लोगों को ट्रेलर खासा पसंद आ रहा है। पहले आप भी ये शानदार ट्रेलर देखिए…
Read more: जानिए भोपाल में कहाँ- कहाँ बंद ?
ये पंजाबी कॉमेडी फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। लोगों को फिल्म के ट्रेलर में पंच लाइन काफी पसंद आ रही हैं। अधिकतर लोग ट्रेलर को शहनाज गिल की जबरदस्त वापसी बता रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन अमरजीत सिंह ने किया है। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सिडनाज के हर फैन को शहनाज गिल की चिंता सता रही थी। ट्रेलर में शहनाज गिल को हंसता देख फैंस की आंखों में आंसू हैं। वे अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पा रहे हैं और ट्रेलर देखने के बाद जो भी मन में आ रहा है, वो ट्विटर पर लिख रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि ये फिल्म शहनाज गिल को इंडस्ट्री में एक नया मुकाम दिलाएगी।
Finally dil ka gubar nikal gaya
Here I cried 👇👇😭😭😭😭
I love u @ishehnaaz_gill#HonslaRakhTrailer #HonslaRakhWithShehnaaz #HonslaRakh pic.twitter.com/LTRMNIim4v— Bed Change Karlu Main (@sidnaaz_hamesha) September 27, 2021
Read more: तालिबान ने कश्मीर पर भारत को दिया झटका, पाकिस्तान के लिए कही ये बात
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/EEPdyQBrDgT7UgFv92gh0j