भाजपा के “सागर” में पहुंचे सैकड़ो कांग्रेसी – मंत्री गोविंद राजपूत के आह्वान पर हुए शामिल

इंडिया फर्स्ट। सागर(मप्र) ।

मप्र के सागर ज़़िले की सुरखी विधानसभा के विकासखंड बिलहरा में करीब एक हज़ार कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेसी कार्यकर्ता, सुरखी विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक गोविंद सिह राजपूत द्वारा कराये जा रहे विकास कार्योे से प्रभावित नज़र आए। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के दौरान, इसे कांग्रेस के लिय बड़ा झटका माना जा रहा है।



मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रयास हो रहे सफल

सुरखी विधानसभा के बिलहरा क्षेत्र में मप्र के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व सैकड़ो लोग रैली में शामिल हुए। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस दौरान, जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी और तेज़ी से विकास हो रहा है। मप्र में भी भाजपा सरकार गांव गांव तक विकास की योजनाएं पहुंचा रही है। गांव गांव तक सड़के, पीने के पानी के साथ, परिवहन सुविधाओं में भी इज़ाफा हो रहा है। मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि किस तरह से बिलहरा सहित सुरखी विधानसभा के कई क्षेत्रों में तेजी से विकास किया जा रहा है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के लगातार प्रयासों और सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के चलते, करीब एक हज़ार कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ले ली। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के दौरान, कांग्रेस को छोड़कर, भाजपा में जिस तरह से लोग शामिल हो रहे है, उस कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…