
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। जगदलपुर संवाददाता राजेन्द्र बाजपेयी
ग्रामीणों ने कथित धर्मांतरण के खिलाफ डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।ग्रामीणों का आरोप है कि उनके इलाके में बढ़ रहे धर्म परिवर्तन के दुष्प्रभाव से आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगातार कम हो रही है और इससे वर्ग संघर्ष के हालात बन रहे हैं ।
ग्रामीण ने इलाके में धर्मांतरण रोकने का आग्रह प्रशासनिक अधिकारियों से करते हुए मांग पत्र सौंपा है । सर्व आदिवासी समाज नेताओं का कहना है कि इससे आदिवासी परंपरा प्रभावित हो रही है और यही हालत रहे तो उनकी सदियों पुरानी संस्कृति के विलोपित होने का खतरा है।सर्व आदिवासी समाज के नेताओं का कहना है कि पंचायतों में बिना अनुमति के विशेष धर्म के प्रार्थना स्थल खोले जा रहे हैं इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है ।ज्ञापन लेने वाले अधिकारी ने कहा है ग्रामीणों की मांगों को लेकर प्रशासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।indiafirst.online