Sagar : आकाश सिंह राजपूत के जन्मदिवस पर सैकड़ों युवाओं ने गौ रक्षा का लिया संकल्प

इंडिया फ़र्स्ट । सागर ( मप्र )

जन्मदिन तो बहाना है गौ माता को बचाना है:आकाश सिंह राजपूत

भाजपा युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने जन्मदिन मनाने की शुरुआत सुर्खी स्थित राम बाबा गौशाला से की जहां प्रातः 9:00 बजे पहुंचकर आकाश सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ गौशाला की गायों की पूजन किया एवं चिकित्सकों द्वारा उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत द्वारा आसपास क्षेत्र के गोवंश पालको के गाय तथा बछड़ों की लंपी वायरस की जांच कराई तथा निशुल्क दवाई वितरण कर आकाश सिंह राजपूत नेअपना जन्मदिन गौ सेवा दिवस के रूप में मनाया ।

गौशाला में जन्मदिन के अवसर पर लंपी वायरस से बचने के लिए समस्त गायों तथा बछड़ों को लंपी वायरस से बचाव का टीका लगाया गया साथ ही गौ माता की रक्षा का संकल्प सभी सैकड़ों युवा साथियों ने लिया ।

गोवंश के लिए स्वास्थ्य संबंधी हेल्पलाइन 07582224822 नंबर जारी किया गया । सुरखी विधानसभा क्षेत्र की गौ चिकित्सकों के नंबर जिसमें बिलहरा के लिए डॉक्टर ए के चढ़ार 8283018770,जैसीनगर जगदीश 9406520552 ,राहतगढ़ डॉक्टर समीर यादव 9977116002, सीहोरा रुपेंद्र चढ़ार 70898515110 ,सुर्खी डॉ अर्चना खरे 8358957475 जारी किए।

लंपी वायरस से बचने के लिए जैसीनगर के लिए 100 डोज बिलहरा के लिए 100डोज सुर्खी के लिए 100 डोज सभी मंडलों के लिए 100 _100 वैक्सीन के डोज गौ माता की रक्षा के लिए आकाश सिंह राजपूत ने पर उपलब्ध कराएं।

सैकड़ों क्षेत्रवासी राम बाबा की गौशाला पहुंची और आकाश सिंह राजपूत का जन्मदिन धूमधाम से गौशाला में केक काटकर और गायों की सेवा करके मनाया।

गौमाता से लाभ ही लाभ है हानि नहीं

आकाश सिंह राजपूत ने गौशाला में ग्रामीणों तथा युवाओं को गौ माता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि गौमाता से लाभ ही लाभ है लोगों को हानि नहीं है क्योंकि गोमूत्र से सैकड़ों बीमारियां खत्म होती है, गोबर से लकड़ी कंडे बनाए जाते हैं और गाय का दूध जो कि धरती का अमृत कहा जाता है

इसके अलावा शासन की योजनाओं से भी गोबर प्लांट गैस,गोबर से बनाने वाली लकड़ियां कंडे व अन्य चीजों की छोटी-छोटी फैक्ट्रियां लगाने के लिए शासन द्वारा लोगों को मदद दी जा रही है इसके लिए मैं खुद सुरखी क्षेत्र के युवाओं के लिए पहल करूंगा जो भी युवा इस तरह का कोई उद्योग कारखाना लगाना चाहे उसके लिए शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मैं पूरा सहयोग करूंगा ताकि युवा इस ओर बड़े और गौ माता की रक्षा व सुरक्षा हो सके।

बालाजी मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन

धर्म श्री स्थित बालाजी मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ पहुंच कर श्री बाला जी सरकार की दर्शन किए एवं पुण्य लाभ अर्जित किया मंदिर प्रांगण में प्रसादी वितरण कर सुरखी विधानसभा क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
जन्मदिन की खुशियों में आकाश सिंह राजपूत ने उन बच्चों को शामिल किया जिनके माता पिता नहीं है या मानसिक रूप से कमजोर, होने के कारण कुछ बच्चों को उनके माता-पिता ने छोड़ दिया है ऐसे बच्चों के बीच पहुंचकर आकाश सिंह राजपूत ने अपना जन्मदिन मनाया । बच्चों के लिए चॉकलेट, मिठाई, फल कपड़े वितरित किए तथा बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन की खुशियां बच्चों के साथ घरौंदा आश्रम में पहुंचकर मनाई।

होटल रॉयल पैलेस में मित्र मिलन समारोह

अपने चहेते नेता से मिलने के लिए क्षेत्रवासी तथा उनके मित्र सुबह से ही घर ऑफिस तथा होटल रॉयल पैलेस में आकाश सिंह राजपूत का इंतजार करते नजर आए बालाजी मंदिर में सुंदरकांड के पश्चात आकाश सिंह राजपूत होटल रॉयल पैलेस पहुंचे जहां क्षेत्रवासियों से मिले लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा देर शाम तक यह कार्यक्रम चलता रहा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…