सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ का सिर काटकर ले गए शिकारी

इंडिया फर्स्ट।

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक बाघ का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है. यह शव 26 जून को मिला. शिकारी बाघ का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे. जांच के बाद वन विभाग ने गुरुवार को शिकार की बात स्वीकार की. आमतौर पर शिकारी बाघ का शिकार करने के बाद उसके पंजे काटकर ले जाते थे. यह संभवतया पहला मामला है, जिसमें शिकारी बाघ का सिर काटकर अपने साथ ले गए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि बाघ की खोपड़ी को तंत्र क्रिया या दांतों की तस्करी या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद दुर्लभ सिर की ट्राफी बनाने के लिए शिकारियों ने ऐसा किया हो. प्रदेश के जंगलों में इससे पूर्व बाघों की मूंछ और पूंछ के बाल काटने सहित नाखून उखाड़ने और ऐसा करने के लिए पंजे काटने के मामले सामने आ चुके हैं।

एसटीआर चूरना की डबरा देव बीट में 26 जून को बाघ का शव ऐसे समय मिला है, जहां इन दिनों बायसन विस्थापन के सिलसिले में अधिकारी डेरा डाले हुए हैं. ऐसे संवेदनशील कोर एरिया में शिकारियों की पहुंच और बाघ का शिकार करने के बाद उसकी गर्दन काटने का मामला सुरक्षा के तमाम दावों पर सवाल खड़े कर रहा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…