
इंडिया फर्स्ट – गुजरात में नाडियाद जिले के कपडवंज तालुका में प्रेमी को पाने के लिए अपने ही पति की हत्या करने के मामले में कपडवंज कोर्ट ने हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। योजना के तहत वह पति को अपने साथ मंदिर दर्शन करने ले गई थी। इसी दौरान रास्ते में वह पति को एक खेत में ले गई, जहां लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी थी।
INDIAFIRST.ONLINE