IAF Road Runways. ताज एक्सप्रेस वे पर उतरे वायुसेना के विमान । देखिये जोशीले जाबांज ।

 

भारतीय वायु सेना ने आज अपने दम खम की सिर्फ एक झलक दिखाई ही दिखाई थी कि देखने वालों के होश उड़ गए…मौका था लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर फाईटर प्लेन्स के टच डाउन का…जिसने भी ये नजारा देखा वो दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गया…आप भी देखिए भारतीय वायु सेना की धमक…

भारतीय वायु सेना की ताकत और रफ्तार आज एक फिर दुनिया को दिखा दी गई…
जंगी विमानों के हैरतअंगेज करतबों का गवाह बना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हाईवे जो देश का ऐसा एकलौता हाईवे है जहां से लड़ाकू विभान भी गगनभेदी हुंकार भर सकते हैं…इस नजारे को देखने लोगों का हुजूम था और उतने ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी…लोग टकटकी बांधकर आसमान की तरफ देख रहे थे और पलक झपकते ही उनके सामने मिराज सुखोई और जगुआर एक्सप्रेस हाइवे पर टच डाउन कर हवा में गोते लगाते हुए ओझल होते जा रहे थे… आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कुल 302 किमी का है। इसमें 6 लेन हैं। एक्सप्रेस वे पर जिस एरिया में एयर स्ट्र‍िप बनाई गई है, वह उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आता है। इस ​ए​यर स्ट्रिप की ​लंबाई 3​.2​ किमी है। ​डिफेंस ऑफिशियल्स​ की मानें तो ​यह क्षेत्र चीन ​ की डोकलाम बॉर्डर ​​और पाकिस्तान की राजस्थान से लगे बॉर्डर की मिसाइल रेंज से बाहर है। इमरजेंसी में फाइटर जेट यहां से ​आसानी से ​उड़ान भर सकेंगे…ये दूसरा मौका है जब फाइटर प्लेन्स ने आगरा लखलऊ हाइवे पर टच डाउन किया…वायुसेना की ताकत देख यहां मौजूद हर शख्स रोमांच और गर्व से भर उठा ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज ।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…