
इंडिया फर्स्ट। छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस-बीजेपी रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के “सामूहिक नेतृत्व” में लड़ेगी. अगर पार्टी जीतती है, तो सीएम पद के लिए बघेल के नाम पर सबसे पहले विचार किया जाएगा. भूपेश बघेल और सिंहदेव के बीच लंबे समय से तनातनी चली आ रही थी।
सिंहदेव 2018 चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने की रेस में भी थे. वे भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली अपनी ही सरकार के खिलाफ भी मुखर भी रहे. ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले को लेकर सिंहदेव खेमे की ओर से लगातार संकेत दिए जाते रहे. सिंहदेव ने तीन साल पहले ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर बहस तेज की थी. लंबी तकरार के बाद कांग्रेस ने सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उनके तेवर नरम पड़ गए. लिहाजा, उन्होंने बघेल को ‘वॉकओवर’ दे दिया।
सिंहदेव ने कहा कि अगर किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया है, तो इसका मतलब ये है कि पार्टी उस व्यक्ति में अपना विश्वास बनाए रखती है, जो टीम को जीत दिलाने में सक्षम है और जीत के बाद कप्तान क्यों बदला जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में शानदार जनादेश मिलेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कांग्रेस को 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लेकिन मेरा अनुमान है कि कांग्रेस के खाते में 60 से 75 सीटें आएंगी. बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थीं।