अवैध उत्खनन :सिंध नदी के जिगनिया बारकरी रेत खदान पर दबंगों द्वारा अवैध उत्खनन का आरोप

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता ग्वालियर सुकांत सोनी |

ग्वालियर जिले के डबरा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रवेश मेहताब गुर्जर ने सिंध नदी के जिगनिया बारकरी रेत खदान पर दबंगों द्वारा अवैध उत्खनन का आरोप लगाया है ।उन्होंने कलेक्टर के यहां आवेदन देकर इस अवैध उत्खनन को तत्काल रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि रोजाना जिगनिया वारकरी रेत खदान से 20 गाड़ियां अवैध रूप से रेत की निकाली जा रही हैं। जिसके कारण हाल ही में बनी सड़क जहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं नदी में बड़े-बड़े गड्ढे होने से जलीय जीव जंतुओं के जीवन पर संकट गहरा गया है।

उन्होंने इसके पीछे केपी सिंह और सुनील भदौरिया जैसे दबंग लोगों का हाथ बताया है ।सरपंच और जनपद अध्यक्ष के पति ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया है कि उनके द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गई थी लेकिन कुछ दिनों तक रेत खदान बंद रहने के बाद वहां व्यापक पैमाने पर फिर से उत्खनन शुरू हो गया है ।सरकार को राजस्व की हानि हो रही है जलीय जीव जंतुओं के अस्तित्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन किसी भी जिम्मेदार एजेंसी ने इस खनन को रोकने की हिमाकत नहीं की है। हालांकि शिकायती आवेदन पर एडीएम ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…