
इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई के बीच सियासी बवाल भी बढ़ता जा रहा है। लाहौर से खबर है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। भारी संख्या में पुलिस बल उनके घर के बाहर जमा है।
इमरान की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही, उनके समर्थक भी लाहौर के जामन पार्क स्थित घर पहुंचना शुरू हो गए। इससे वहां तनाव की स्थिति बन गई है। विरोध को देखते हुए, पुलिस घर के आसपास मोर्चा संभाले हुए है। रात भर से डटे समर्थक भी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
indiafirst.online