
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। पाकिस्तान। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दाएं हाथ कहे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर फवाद चौधरी ने खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) छोड़ दी है।चौधरी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। इसके कुछ देर बाद खान के एक और करीबी असद उमर ने पार्टी महासचिव पद इस्तीफा दे दिया। तकनीकि तौर पर पार्टी नहीं छोड़ी।
मंगलवार को PTI के 2 और बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी। इमरान की करीबी सहयोगी और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर शिरीन मजारी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। कुछ ही देर बाद अमीर कारोबारी खान के फाइनेंसर फैयाज-उल-चौहान ने भी खान का साथ छोड़ दिया।
indiafirst.online