इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल। कल मुझे पता चला, दमोह के एक स्कूल में बेटियों को सिर पर कुछ बांधकर ही आओ; ये नियम बना दिया था।उस व्यक्ति के नाम से जिसने भारत का विभाजन करवाया उसकी कविता पढ़ाई जा रही थी। मैं सावधान करना चाहता हूं, मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसी हरकतें नहीं चलेंगी। प्रधानमंत्री के द्वारा जो नई शिक्षा नीति लागू की गई है वहीं शिक्षा नीति लागू होगी।
उसके खिलाफ अगर कोई दूसरी चीज स्कूल में पढ़ायेगा या किसी बेटी को सिर पर स्कॉप या कोई दूसरी चीज बांधकर आओ। इसके लिए मजबूर करेगा तो वैसे स्कूल मध्यप्रदेश में चल नहीं पाएगा। यह मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे। शिक्षा नीति के हिसाब से यहां शिक्षा देने का काम होगा।
indiafirst.online