मेरठ में एक युवक ने भरी बस में घुसकर 11वीं की छात्रा को गोली मार दी

इंडिया फर्स्ट- मेरठ में एक युवक ने भरी बस में घुसकर 11वीं की छात्रा को गोली मार दी। छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। बीच रास्ते युवक ने पहले हाथ दिखाकर बस को रोका। जैसी ही बस रुकी, वह अंदर घुस गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, उसने छात्रा को गोली मार दी। छात्रा को गोली लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और छात्रा को CHC भिजवाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।​​​​​​

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…