IND vs ENG Test : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर राहुल का शतक, हिटमैन का भी चला बल्ला

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।नई दिल्ली। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार शतक जड़ा है. उनके करियर का ये छठा शतक है. राहुल ने लॉर्ड्स में 31 साल के सूखे को खत्म किया और इस ऐतिहासिक मैदान पर 1990 के बाद सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने. शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल ने बेहद शांत अंदाज में अपनी इस सेंचुरी को सेलिब्रेट किया.राहुल ने मार्क वुड के ओवर की तीसरी गेंद पर कट शॉट पर चौका बटोरते हुए अपने करियर का छठा शतक पूरा किया. दूसरे छोर पर खड़े कप्तान विराट कोहली ने राहुल को गले लगाकर शाबाशी दी. राहुल अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमे अंदाज में की और रोहित शर्मा को ज्यादा स्ट्राइक पर रखा. रोहित ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन हिटमैन अपने शतक से चूक गए और जेम्स एंडरसन का शिकार बने.

इसे भी पढ़ें–इस नए हाईवे से महाराष्ट्र गुजरात से जुड़ेगा ये पिछड़ा इलाक़ा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को राहुल और रोहित ने बेहतरीन शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े. रोहित के आउट होने के बाद राहुल ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी जारी रखी और कप्तान कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े.विराट एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे और 42 रन बनाकर ओली रोबिंसन की गेंद पर आउट हुए. वहीं चेतेश्वर पुजारा का फ्लॉप शॉ इस मैच में भी जारी रहा और वह सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.लॉर्ड्स में 7 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक बनाया है. 2014 में अजिंक्य रहाणे ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. राहुल लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं.भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक महज 3 विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं. राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं पहले दिन रोहित शर्मा ने भी इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…