Independence Day 202115 अगस्त के दिन दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जांच एजेंसियों ने भी जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: 15 अगस्त के खास मौके पर राजधानी दिल्लीसहित पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं।खासकर दिल्ली पर सबकी नजरें रहती हैं।दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज टॉप लेवल अधिकारियोंकी हाई लेवल मीटिंग हुई है जिसमें सुरक्षा सहित कई मसलों पर बातचीत हुई है।साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को एक खास अलर्ट भी जारी किया है। 

वहीं दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि हर साल भी 15 अगस्त के लिए लालकिले, लालकिले के आसपास,बॉर्डर पर और पूरी दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम किया गए हैं। देशविरोधी, शरारती तत्वों को कोई भी मौका न मिले इसके लिए पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा व्यापक बंदोबस्त किया गया है। अलर्ट के मुताबिक 15 अगस्त के मौके पर एंटी सोशल एलीमेंट, संदिग्ध लोग और खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़ेलोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में तांडव मचा सकते हैं।चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि ड्रोन से निपटने के लिए आसमान में किसी भी प्रकार के बैलून इत्यादि उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बॉर्डर के राज्यों के साथ समन्वय के लिए भी बैठक की गई थी। दिल्ली पुलिस आसपास के राज्यों के संपर्क में है।

 

 

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…